यह इलाके हैं सील-

यह इलाके हैं सील-



  • गांधी पार्क और मालवीय नगर के पास के रास्ते

  • गली संख्या 6, एल-1 संगम विहार

  • शाहजहानाबाद सोसायटी, प्लॉ संख्या 1, सेक्टर 11, द्वारका

  • दीनपुर गांव

  • मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती

  • पश्चिमी निजामुद्दीन(जी और डी ब्लॉक के आसपास के इलाके)

  • ब्लॉक बी, जहांगीरपुरी

  • मकान संख्या 141 - 180, गली संख्या 14, कल्याणपुरी

  • मनसारा अपार्टमेंट्स, वसुंधरा एंक्लेव

  • खिचिड़पुर(तीन गलियां)

  • गली संख्या 9, पांडव नगर, दिल्ली

  • वर्धमान अपार्टमेंट्स, मयूर विहार, फेस 1, एक्सटेंशन

  • मयूरध्वज अपार्टमेंट्स, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज

  • गली संख्या 4, मकान संख्या J- 3/115 से J- 3/108 तक, किशन कुंज एक्सटेंशन

  • गली संख्या 4, मकान संख्या J- 3/101 से J - 3/107 तक, किशन कुंज एक्सटेंशन

  • गली संख्या 5, ब्लॉक ए, मकान संख्या A- 176 से A-189 तक, पश्चिम विनोद नगर

  • जम्मू-कश्मीर, पॉकेट एल और एच, दिलशाद गार्डन

  • ब्लॉक जी, एच, जे, ओल्ड सीमापुरी

  • ब्लॉक एफ 70-90, दिलशान कॉलोनी

  • प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी


Popular posts
कोरोना वायरस: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, राजधानी के 20 हॉटस्पॉट पूरी तरह सील
जानकारी के अनुसार चार अप्रैल को दिल्ली पुलिस आयुक्त को एक मेल मिला था, उसमें हवलदार मो. पंकज खान की शिकायत की गई थी। शिकायत में सीधे-सीधे लिखा कि हवलदार ने तब्लीगी जमात के लोगों को मेवात जाने के लिए बॉर्डर पार करवाया। इसकी बकायदा फोटो भी आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की।
हालांकि बाद में पता चला कि आरोपी ने कथित तौर पर कुछ मदरसे के बच्चों को बॉर्डर पार करवाया था। मामले का पता चलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए। शिकायतकर्ता ने बकायदा आरोपी के फेसबुक अकाउंट का लिंक भी दिया था। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपी पहले भी संदिग्ध आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गाजियाबाद साहिबाबाद जहां एक तरफ पूरी दुनिया में करोना वायरस की वजह से महामारी फैली हुई है देश के प्रधानमंत्री  माननीय  नरेंद्र मोदी जी  जनता से अपील कर रहे हैं कि  अपने घरों के आसपास  कहीं पर भी  गंदगी इकट्ठा ना हो पाए और लोगों से बार-बार अपील की जा रही है की अपने घरों में रहे और साफ-सफाई का ध्यान रखें वही दूसरी तरफ मोहन नगर जॉन के अंतर्गत आने वाले भोपुरा क्षेत्र वार्ड नंबर 20 मे तैनात सुपरवाइजर सतीश व मनोज नामक व्यक्ति अपने पद का गलत फायदा उठाते हुए डी ब्लॉक सूखे वाली गली गगन विहार मे महीनों  महीने  तक सफाई नहीं कराते हैं वहीं गली वालों का  कहना है