Defence Expo 2020: सबसे तेज आर्म्ड व्हीकल बनाएगा भारत, साउथ कोरिया की मदद से मजबूत होगा एयर डिफेंस

पहली मेक इन इंडिया सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टीलरी गन के9-वज्र बनाने के बाद भारत अब साउथ कोरिया की मदद से एयर डिफेंस सिस्टम को और मजबूत करेगा। साउथ कोरिया की कंपनी हनवहा टेक विन की हाइबिड-बिहो सेल्फ प्रोपेल्ड एयर डिफेंस गन व मिसाइल सिस्टम भी देश में तैयार होगा। के9-वज्र गन भी हनवहा की थी। जिसे एलएंडटी ने बनाया है। 


 दरअसल, साउथ कोरिया भारत में बड़ी संभावनाएं तलाश रहा है। के9-वज्र के बाद अब साउथ कोरिया की नजर भारतीय सेना के लिए एयर डिफेंस व आम्र्ड व्हील्ड व्हीकल पर है। साथ ही साउथ कोरिया ने डिफेंस एक्सपो की थीम 'डिजिटल ट्रांसफारमेशन ऑफ डिफेंसÓ की थीम को देखते हुए कई इलेक्ट्रानिक और डिजिटल उपकरण को भारत को सौंपने की तैयारी की है।जिसका इस्तेमाल भारतीय सेना करेगी। साउथ कोरिया ने भारत के साथ ग्लोबल डिफेंस सोल्यूशन लीडर बनने की रुचि दिखाई है। जिसके तहत वह भारत के साथ  डिफेंस इलेक्ट्रानिक, एम्युनेशन व पीजीएम, लैंड सिस्टम, एयरो स्पेस के क्षेत्र में अपनी भागीदारी बढ़ाना चाहता है।